नई दिल्लीः अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit Nene) ने गुरुवार को हाथरस गैंगरेप की घटना के साथ-साथ बलरामपुर बलात्कार मामले की घोर निंदा की. अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ सख्त और तेज कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
न्यायिक प्रक्रिया को तेज करने का किया अनुरोध
फिल्म ‘कलंक’ की अभिनेत्री ने ट्विटर पर आकर कहा, ‘मैं # हाथरस और # बलरामपुर की घटनाओं के बारे में सुनकर अवाक रह गई. मैं शोक में डूबे परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूं और आशा करती हूं कि हमारे अधिकारी सख्त कार्रवाई करेंगे. कानूनी कार्यवाही तेज कर पीड़ित परिवार को लंबे समय तक मिलने वाले आघात से बचाया जा सकता है.’
I’m at an utter loss of words hearing about the #Hathras & #Balrampur incidents. I pray for the bereaved families & hope that our authorities take strict action. The culprits need to be brought to justice with swift legal proceedings & save the families prolonged trauma.
(1/3)— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) October 1, 2020
अपराध को मिटाना है, तो एक-साथ आएं
माधुरी आगे कहती हैं, ‘दुर्भाग्य से, हमारे समाज में, बच्चों और महिलाओं पर इस तरह खतरा मंडराता रहता है. हमें अधिकारियों के साथ मिलकर इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए आगे आने की जरूरत है, ताकि हम इसे हमेशा के लिए समाप्त कर सकें.’
पुलिस की गिरफ्त में हैं सभी आरोपी
बलरामपुर में 22 वर्षीय एक महिला का कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया था. बीते बुधवार को अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई थी. बलरामपुर के एसपी देव रंजन ने बताया कि उनके परिवार ने दो पुरुषों के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी. अब दोनों पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई एक 19 वर्षीय महिला की मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. 14 सितंबर के इस सामूहिक बलात्कार में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.