
मोटोरोला की अपकमिंग डिवाइस मोटोरोला P40 के बारे में कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं. हालही में अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G7 की भी कुछ तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए थे. हालांकि लोगों का मानना है कि मोटोरोला P40, मोटोरोला पी30 का सक्सेसर है.
जानिए क्या हैं मोटोरोला P40 के लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
– मिली जानकारी के मुताबिक मोटोरोला पी40 में फ्रंट कैमरा यूनिट एक डिस्प्ले होल के अंदर होगा. इससे पहले यह सुविधा Samsung, Huawei
और Honor में मिल चुकी है.
– मोटोरोला पी40 की डिस्प्ले यूनिफॉर्म बेजेल के साथ 6.2 इंच की स्क्रीन के साथ होगी.
– यह सेट कुछ जगह लॉन्च किए गए Motorola P30 का अपग्रेडेड वर्जन होगा.
– इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर फोन के बैक में ही मोटो के लोगो के अंदर मौजूद है.
– लुक की बात करें तो इसके बैक में ग्लास फिनिश पैनल दिया गया है. जिससे फोन को प्रीमियम लुक मिल रहा है.
– इस डिवाइस को रेग्युलर इंटरवल पर सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे.
– मोटो पी40 में डिस्प्ले के बाईं तरफ सेल्फी कैमरा के लिए एक होल दिया जा रहा है.
– इस सेट में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, लेकिन इसके सेकंडरी सेंसर के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है.
– इसमें ड्यूल एलईडी फ्लैश भी मिलेगा जिसे दोनों कैमरों के नीचे प्लेस किया गया है.
-इसमें 3.5 एमएम के हेडफोन जैक के साथ चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है.
ये भी पढ़ें: तो क्या अब कांग्रेस के फॉर्मूले पर चलेगी मोदी सरकार, किसानों के लिए हो सकता है बड़े पैकेज का ऐलान
ये भी पढ़ें: एके एंटनी की एक रिपोर्ट ने कांग्रेस की पॉलिटिक्स सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर मोड़ दी