- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Mumbai NCB Chief Sameer Wankhede Says, Picture Abhi Baki Hai Mere Dost, NCB Is Here And Will Continue To Send Summons To Others Celebs
अमित कर्ण, मुंबई17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच फिलहाल जारी रहेगी और वो आगे भी जरूरत पड़ने पर बॉलीवुड स्टार्स को समन भेजती रहेगी। ये बात मुंबई एनसीबी के प्रमुख समीर वानखेड़े ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कही। दरअसल सोमवार सुबह से मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि एनसीबी की टीम दिल्ली लौट गई है और अब आगे किसी बॉलीवुड सितारे से पूछताछ नहीं की जाएगी। इसी बात को लेकर समीर ने सफाई दी।
समीर वानखेड़े ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि, ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त, एनसीबी यहीं है और बाकियों को भी समन भेजती रहेगी।’ उन्होंने कहा, ‘सिर्फ एजेंसी के प्रमुख राकेश अस्थाना जी दिल्ली गए हैं। बाकी टीम मुंबई में ही है और वो कहीं नहीं जाने वाली है। वो यहीं पर कैंप लगाकर रहने वाली है।’
हम आगे भी समन जारी करते रहेंगे
आगे उन्होंने कहा, ‘इस हफ्ते में भी जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती रहेगी, हम आगे भी समन जारी करते रहेंगे। हालांकि आज का तो नहीं बता सकता कि किन और कितने लोगों को समन भेजे जाएंगे। यह सब प्रीप्लान्ड नहीं होता है।’ समीर वानखेड़े ने उन आरोपों से भी एनसीबी का बचाव किया कि सिर्फ फीमेल एक्टर्स को ही टारगेट किया जा रहा है।
हम सिर्फ महिलाओं को टारगेट नहीं कर रहे
समीर ने बताया, ‘लोगों को ऐसा क्यों लगता है कि एनसीबी सिर्फ महिलाओं को टारगेट कर रही। यह सही नहीं है। कुल 18-19 अरेस्टों में अब तक तो सिर्फ एक ही फीमेल है। बाकी के सब तो मेल हैं। ड्रग्स मामले में भी इरादतन एक्ट्रेसेज को नहीं बुलाया गया है। जो कोई एनडीपीएस एक्ट वॉयलेट करता है, हम उसे बुलाते हैं।’
हम अभी बयानों का परीक्षण कर रहे हैं
आगे उन्होंने कहा, ‘रहा सवाल दीपिका और श्रद्धा पर स्ट्रॉन्ग केस बनने का तो हम लोग किसी के खिलाफ नहीं जा रहे हैं। उनके जो भी स्टेटमेंट हैं, हम उनको एक्जामिन कर रहे हैं। वो बाकी है। बाकी जिसने मीडिया में लीक किया कि दीपिका रोईं या हंसी, ये उस लीक करने वाले से पूछना चाहिए।’
किसी भी सेलिब्रिटी को क्लीन चिट नहीं
सूत्रों की मानें तो एनसीबी ने अब तक जितने भी सेलेब्स से पूछताछ की है, उनमें से किसी को भी फिलहाल क्लीन चिट नहीं दी गई है। इसके अलावा 20 हाई प्रोफाइल ड्रग पैडलर जांच एजेंसी की राडार पर हैं। डेटा का बैकअप लेने के लिए श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
करन जौहर की पार्टी का वीडियो सही
एनसीबी की मीटिंग में करन जौहर की पार्टी के वायरल वीडियो पर भी चर्चा हुई। सूत्र बताते हैं कि वीडियो की फॉरेंसिक रिपोर्ट जांच एजेंसी को मिल गई है और इससे यह स्पष्ट हो चुका है कि वीडियो एकदम सही है, इसके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है।
दावा किया जा रहा है कि 2019 में करन जौहर के घर हुई इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, करन कई बार इस बात से इनकार कर चुके हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा था, “मैं न तो ड्रग्स लेता हूं और न ही इसे प्रमोट करता हूं। मेरे और मेरे परिवार के बारे में, साथियों और धर्मा प्रोडक्शन के बारे में जो बातें की जा रही हैं, वे बकवास हैं।”