
रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट.
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Photo) से मिलने शुक्रवार की शाम उनके घर पहुंचीं. इस दौरान आलिया बेहद सिंपल लुक में नजर आईं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
रणबीर कपूर से मिलने उनके घर पहुंचीं आलिया भट्ट इस दौरान ग्रे आउटफिट में नजर आईं. एक्ट्रेस की ये तस्वीर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वह हाथ में रणबीर कपूर के घर जाती दिख रही हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर उनके लुक से ज्यादा उनके मोबाइल के वॉलपेपर की चर्चा है. इस फोटो में आलिया का मोबाइल भी नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने मोबाइल के वॉलपेपर में क्या लगा रखा है.
दरअसल, इससे पहले भी आलिया का मोबाइल लिए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आलिया के मोबाइल पर उनका और रणबीर कपूर का वॉलपेपर नजर आया था. वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया था, जिसमें आलिया के मोबाइल की झलक दिखाई दी थी. जिसके बाद हर किसी की निगाहें मोबाइल के वॉलपेपर पर टिक गई थीं. ये रणबीर और आलिया की ये फोटो रणबीर के कजिन अरमान जैन के रिसेप्शन की बताई जा रही थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. ये पहली बार है, जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं.