
मुंबई में बीते रोज जी सिने अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था. जहां बॉलीवुड ये कई सितारों ने शिरकत की सितारों की लिस्ट में वरुण धवन से लेकर आलिया, दीपिका, रणवीर , रणबीर कपूर तक कई बड़े सितारों का नाम शामिल है. लेकिन इस शाम को और भी खास बनाया आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की खूबसूरत परफॉर्मेंस ने. जी हां यहां पहली बार आलिया और रणबीर एक साथ एक खूबसूरत जोड़ी की तरह डांस किया. देखिए इस जोड़ी का ये वीडियो.
कैटरीना से ब्रेकअप के बाद से ही रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में आगाए थे. ऐसे में रणबीर और आलिया भट्ट को कई बार साथ में समय बिताते देखा जाता है. आलिया अब रणबीर के परिवार से मिलने जाती हैं. हाल ही में वो रणबीर कपूर के साथ ऋषि कपूर से मिलने न्यू यॉर्क भी गई थीं.
वहीं इस जोड़ी के परिवार वाले भी चाहते हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी करके सैटल हो जाए. आलिया के पिता महेश भट्ट कई बार बेटी की शादी के बारे में बात करते हुए काअनुशीलन चुके हैं कि मैं आलिया की पसंद को अपनी पसंद मानता हूं इीलिए वजह से मैं रणबीर से उसकी शादी के लिए राजी हूं आगे उसकी मर्जी है उसे करनी है या नहीं.