- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Rhea Chakraborty Mobbed Outside NCB Office; Paresh Rawal, Taapsee Pannu, Dia Mirza, Richa Chadha, Anubhav Sinha, Swara Bhaskar Express Concern
19 दिन पहले
- कॉपी लिंक

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से समन मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती रविवार दोपहर विभाग के दफ्तर पहुंचीं थीं। जहां बड़ी संख्या में मौजूद मीडियाकर्मियों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद पुलिस ने भारी धक्कामुक्की के बीच उन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ ऑफिस के अंदर पहुंचाया। उनके साथ हुए इस व्यवहार को देखकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने नाराजगी जताई।
रिया के एनसीबी दफ्तर पहुंचने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें मीडियाकर्मियों की भारी धक्कामुक्की के बीच पुलिसकर्मी उन्हें जैसे-तैसे ऑफिस के अंदर ले जाते नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो को सेलेब्स ने शेयर करते हुए अपनी चिंता जताई। परेश रावल ने पूछा, ‘मीडिया है कि भेड़िया?’
तापसी पन्नू बोलीं- कर्म सबका हिसाब करेगा
तापसी पन्नू ने उसी वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘न्याय के नाम पर इन लोगों ने दोषी साबित होने से पहले ही एक इंसान को जीने के अधिकार से वंचित कर दिया। मैं ईमानदारी से प्रार्थना करती हूं कि कर्म उस हर एक शख्स का पता लगाकर उसका हिसाब करेगा, जो मानवजाति को इतना नीचा गिराने के जिम्मेदार हैं, जिसके गवाह हम बने हैं।’
In the name of Justice these people have lynched a human being off her right to live even before proven guilty. I sincerely pray Karma finds the address of each n every human being part of this lowest low of mankind we are witness to. https://t.co/Qkkhnfup53
— taapsee pannu (@taapsee) September 6, 2020
भूमिका चावला
भूमिका चावला ने लिखा- ‘हमारी मीडिया और लोगों को शारीरिक दूरी का सम्मान करने के बारे में बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।’
दीया ने कहा- मीडिया गिद्ध क्यों बन रही है?
दीया मिर्जा ने वीडियो के साथ लिखा, ‘कानून को इस बारे में जरूर कदम उठाना चाहिए। ये व्यवहार हर तरह से निंदनीय है। बहुत हुआ, रिया को जाने के लिए रास्ता और फिजिकल डिस्टेंसिंग का अधिकार क्यों नहीं दिया गया? मीडिया गिद्धों की तरह व्यवहार क्यों कर रही है? कृपया कृपया उसे जगह दें। उसे और उसके परिवार पर हमला करना बंद करें।’
The law must and will take it’s course. This behaviour reprehensible in every way. Enough! Why can’t Rhea be given space and the right to physical distancing? Why are the media behaving like vultures? Please please give her space 🙏🏻 Stop attacking/dehumanising her & her family. https://t.co/FNb6fNy36o
— Dia Mirza (@deespeak) September 6, 2020
ऋचा चड्ढा ने कहा- ‘सोशल डिस्टेंसिंग जाए भाड़ में’
हुमा बोलीं- हम ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते
हुमा कुरैशी ने लिखा ‘हम लोगों के साथ क्या समस्या है?? हम इस तरह से व्यवहार नहीं कर सकते। निश्चित रूप से सच्चाई सामने आनी चाहिए, लेकिन ये लड़की भी एक महिला होने के नाते बुनियादी सम्मान और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों के पालन का अपना अधिकार रखती है।’
What is wrong with us ?? We cannot behave like this. Sure the truth must come out but this girl deserves her space as a woman , basic respect and her right to social distancing norms https://t.co/Gu38XKGcl6
— Huma S Qureshi (@humasqureshi) September 6, 2020
अनुभव सिन्हा बोले- ये है मीडिया की ताकत
फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने उस वीडियो को लेकर कमेंट करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘एनसीबी ऑफिस में रिया की एंट्री वाला वीडियो सही मायने में मुंबई की कानून-व्यवस्था पर मीडिया की ताकत का प्रतिनिधित्व कर रहा है। और हां, ये नाम लिए जाने की तुलना में कहीं ज्यादा घटिया है। कोई भी नाम।’
The video of Rhea’s entry into the NCB office is truly representative of the power of media over law and order in Mumbai. And yes, this is much worse than being called names. Any names.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 6, 2020
स्वरा भास्कर ने इसे घिनौना बताया
भारत… हमारा सबसे घटिया स्तर देखो, शर्मनाक विच हंट, घिनौना…
रणवीर शौरी ने पेपराजी को खून चूसने वाला बताया
रणवीर शौरी ने लिखा कि ‘पेपराजी खून चूसने वाले होते हैं और उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए।’