17 दिन पहले
- कॉपी लिंक

- रिया चक्रवर्ती की शाम 7:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी पेशी
- मुंबई के सायन हॉस्पिटल में चल रही मेडिकल जांच, कोरोना टेस्ट भी होगा
रिया की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन आ रहे हैं। इस बीच रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने एक बार फिर अपनी क्लाइंट का बचाव करते हुए स्टेटमेंट जारी किया है। सतीश ने सुशांत को ड्रग एडिक्ट, मेंटल हेल्थ से जूझता हुआ इंसान बताया है। वहीं उन्होंने कहा है कि रिया को सुशांत से प्यार करने की सजा मिल रही है।
Travesty of justice. 3 central agencies hounding a single woman just because she was in love with a drug addict who was suffering from mental health issues for several yrs & committed suicide due to consumption of illegally administered medicines, drugs: #RheaChakraborty‘s lawyer
— ANI (@ANI) September 8, 2020
न्याय का मजाक बना दिया-सतीश
सतीश ने आगे लिखा है- 3 सेंट्रल जांच एजेंसियां एक अकेली लड़की को घेरे हुए हैं। सिर्फ इसलिए क्योंकि वह एक ड्रग एडिक्ट से प्यार करती थी। जिसका मुंबई में 5 बड़े मनोचिकित्सक कई सालों से इलाज कर रहे थे। एक इंसान जो मेंटल हेल्थ से जूझ रहा था। और जिसे अवैध रूप से कुछ ऐसी दवाएं बताई गईं जिसको खाने के बाद उसने आत्महत्या कर ली।
Dear media please also tell this is only the remand for few days. For the further interrogation. Becoz general people are considering as final conclusion of case#TruthMatters
— Satish Maneshinde (@SatishManeshnde) September 8, 2020
रिया कर सकती हैं अग्रिम जमानत की अपील
सतीश ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए यह भी लिखा- डियर मीडिया, कृपया यह भी बताएं कि यह रिमांड केवल कुछ दिनों के लिए है। जो आगे की जांच और पूछताछ के लिए ही दी जा रही है। आप इसलिए बोलो क्योंकि आम आदमी इसे केस का आखिरी फैसला मान रहा है। सच मायने रखता है। सतीश के इस ट्वीट के बाद यह माना जा सकता है कि वे अग्रिम जमानत की अपील कर सकती हैं।
0