नई दिल्ली: जबसे अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर #MeToo के साथ यौन शोषण का खुलासा किया है तब से एक नया विवाद भी लगातार जारी था. वह विवाद था पायल घोष (Payal Ghosh) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के बीच मानहानी का. क्योंकि पायल ने अनुराग पर आरोप लगाते हुए ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का नाम घसीटा था, जिसके बाद ऋचा ने कोर्ट का सहारा लिया. ऋचा को इस मानहानी के मामले में जीत हासिल हुई है. इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
ऋचा चड्ढा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले की कॉपी को शेयर करते हुए अपने जीत की खुशखबरी को शेयर किया है. इस पोस्ट में ऋचा ने फैसले की कॉपी शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘हम जीत गए, सत्यमेव जयते! मैं बॉम्बे हाई कोर्ट की आभारी हूं. यह फैसला अब सार्वजनिक रिकॉर्ड में है. हाई कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आपके समर्थन के लिए शुक्रिया. अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को है, जो कि इस फैसले में बताया गया है.’
गौरतलब है कि इन दिनों कोर्ट के अलावा सोशल मीडिया पर भी ऋचा चड्ढा और पायल घोष की टकराहट देखने को मिल रही है. जब पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के नाम का जिक्र किया उसी समय ऋचा ने पायल के खिलाफ यह मानहानि का केस दर्ज करवाया था. फैसला भले ही ऋचा के पक्ष में आया है लेकिन कोर्ट से बाहर पायल घोष ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है.
When the matter is sub-judice and verdict is not yet passed, how Ms. Chadhha claims to have won. I agreed to hon’ble HIgh Court suggestion to settle d matter amicably on 12th October. Making false claim of win amounts to “contempt of Court “. https://t.co/IQzfQhG2Zn
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) October 9, 2020
इसके जवाब में पायल घोष ने दावा किया है कि फैसला अभी विचाराधीन है और ऋचा ने जीत का झूठा दावा किया है.
पायल घोष ने ऋचा को लेकर किया था ये ट्वीट
ऋचा चड्ढा के इस पोस्ट के बाद पायल घोष ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब फैसला विचाराधीन है और अभी तक आया नहीं है तो मिस चड्ढा कैसे केस जीतने का दावा कर सकती हैं. मैं 12 अक्टूबर को मामले को निपटाने के लिए हाई कोर्ट के सुझाव को मानने के लिए सहमत हूं. “अदालत की अवमानना” के लिए जीत की राशि का झूठा दावा किया जा रहा है.’ सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा का पोस्ट और पायल घोष का ट्वीट वायरल हो रहा है.
इस मामले पर पायल ने कई ट्वीट किए और कहा, ‘मेरा मिस चड्ढा से कोई लेना-देना नहीं है. महिला होने के नाते हमें एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए. मैं इस मामले में उनके साथ या मेरे साथ अनजाने में भी कोई उत्पीड़न नहीं होने देना चाहती हूं. न्याय के लिए मेरी लड़ाई केवल अनुराग कश्यप के खिलाफ है और मैं अभी पूरी तरह से केवल उसी पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं. आइए दुनिया को उनका असली चेहरा दिखाते हैं.’
I am not apologizing to anyone. I have not wronged nor have I given a wrong statement about anyone. I just said what @anuragkashyap72 told me. #SorryNotSorry https://t.co/xtAJ31RnpT
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) October 7, 2020
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं किसी से माफी नहीं मांग रही हूं. मैं गलत नहीं हूं और ना ही मैंने किसी के बारे में गलत बयान दिया है. मैंने सिर्फ वही कहा है जो अनुराग कश्यप ने मुझे बताया था. #SorryNotSorry’
बता दें कि कुछ हफ्ते पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पायल ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ लगाए गए अपने आरोपों के सिलसिले में ऋचा चड्ढा का नाम लिया था. जिसके बाद ऋचा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में पायल के खिलाफ 1.10 करोड़ रुपये के जुर्माने की मांग करते हुए उनके खिलाफ मानहानि मुकदमा ठोक दिया था. ऋचा ने ‘अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल करने, अपमान करने, अवांछित अटकलों को हवा देने, उत्पीड़न, करियर में नुकसान, मानसिक पीड़ा और तनाव होने’ का हवाला देते हुए ये मुकदमा दायर किया था.