13 दिन पहले
मॉडल डिंपल पॉल का कहना है कि उस वक्त मुझ पर मेरे माता-पिता की जिम्मेदारी थी, इसलिए मैंने चुप रहना बेहतर समझा था। लेकिन वो मेरी एक गलती थी।
- साजिद खान ने गंदी बातें कीं और अपने सामने स्ट्रिप करने को कहा
- मॉडल ने बताया- उस वक्त मैंने चुप रहकर बड़ी गलती कर दी थी
फेमस फिल्म मेकर साजिद खान एक बार फिर गलत वजहों से सुर्खियों में है। मुंबई में रहने वाली डिंपल पॉल नाम की एक भारतीय मॉडल ने उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मॉडल का कहना है कि अपनी फिल्म ‘हाउसफुल’ में रोल देने के नाम पर साजिद ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी और गंदी बातें की थीं। जबकि तब वो नाबालिग थीं।
डिंपल पॉल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘इससे पहले कि लोकतंत्र मर जाए और अभिव्यक्ति की आजादी ना रहे, मुझे लगा कि मुझे भी बोलना चाहिए।’ साल 2018 में #MeToo मूवमेंट के दौरान भी चार महिलाओं ने साजिद पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। साजिद फेमस कोरियोग्राफर फराह खान के भाई हैं।
दो साल पहले चुप रहने की वजह बताई
अपनी पोस्ट में डिंपल ने लिखा, ‘जब #MeToo मूवमेंट शुरू हुआ था, बहुत से लोगों ने साजिद खान के बारे में बात की थी लेकिन मैं हिम्मत नहीं कर सकी। क्योंकि हर दूसरे कलाकार की तरह, जिनका कोई गॉडफादर नहीं होता और जिन्हें परिवार के लिए कमाना पड़ता है, मैं चुप रही थी।’
‘अब मेरे साथ मेरे माता-पिता नहीं हैं। मैं खुद के लिए कमा रही हूं। अब मैं ये बताने की हिम्मत कर सकती हूं कि 17 साल की उम्र में साजिद खान ने मेरा उत्पीड़न किया था।’
उसने मुझे छूने की कोशिश की थी
‘उसने मेरे साथ गंदी बातें कीं। उसने मुझे छूने की कोशिश की। यहां तक कि उसकी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल में एक रोल देने के बदले उसने मुझे अपने सामने कपड़े उतारने के लिए भी कहा था।’
किसी की दया के लिए सामने नहीं आई
‘भगवान जाने उसने जाने कितनी लड़कियों के साथ ऐसा किया होगा। मैं किसी की दया या सहानुभूति पाने के लिए सामने नहीं आई हूं। ये सिर्फ इतना है कि अब मुझे अहसास हुआ है कि उसने मुझे कितनी बुरी तरह प्रभावित किया था, जब मैं बच्ची थी और मैंने नहीं बोलने का फैसला किया था। लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है ना?’
मैंने चुप रहकर गलती की थी
आगे साजिद जैसे लोगों को गाली देते हुए डिंपल ने लिखा, ‘इन कमीनों को ना केवल कास्टिंग काउच के लिए बल्कि जोड़-तोड़ और आपके सपनों को चुराने के लिए भी सलाखों के पीछे होना चाहिए। लेकिन मैं रुकी नहीं। लेकिन मैंने जो गलती की वो ये कि उस बारे में मैंने कुछ कहा नहीं।’
2 साल पहले 4 महिलाओं ने लगाए थे ऐसे आरोप
#Metoo कैंपेन के दौरान साजिद खान पर उनकी पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर और एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाए थे। सलोनी के मुताबिक साजिद ने उनसे बिकिनी फोटोज मांगे थे, कई बार गलत जगह छुआ था और भद्दे कमेंट्स भी किए थे। इसके अलावा एक पत्रकार ने अपने आरोप में कहा था कि साजिद ने उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था और जबरन किस किया था।
मॉडल और एक्ट्रेस रेचेल व्हाइट ने साजिद पर आरोप लगाया था कि जब वो काम मांगने गईं तो साजिद ने कहा था- ‘मुझे दिखाओ कि तुम बिकिनी में कैसी लगती हो, पांच मिनट में अगर सिड्यूस कर पाईं तो रोल मिलेगा।’ एक अन्य आरोप एक्ट्रेस सिमरन सूरी ने भी लगाया था। उन्होंने बताया था कि साजिद ने उन्हें ऑडिशन में कपड़े उतारने के लिए कहा था।
ताजा आरोपों के बाद लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग
डिंपल की पोस्ट वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर लोग साजिद खान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर #ArrestSajidKhan ट्रेंड कराने लगे। इस दौरान लोगों ने साजिद पर लगे पिछले आरोपों के इंटरव्यू और उससे जुड़ी खबरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
What’s stopping Maharashtra government to take action against Sajid Khan who is accused of sexual harassment for 4th time. Bas Kangana pe hi sab gussa nikalna hai inko ? #ArrestSajidKhan
— Neha Jain 🇮🇳 (@the_lost_girl92) September 11, 2020