6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सलमान खान ने अपनी फिल्म राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को मल्टीस्टारर बनाने का फैसला लिया है। लेकिन इसमें बॉलीवुड नहीं तमिल इंडस्ट्री के कई एक्टर्स होंगे। यह फैसला उन्होंने साउथ मार्केट में अपना जलवा बनाने के लिए लिया है। इससे पहले उन्होंने दबंग 3 में कन्नड़ इंडस्ट्री के किच्चा सुदीप को कास्ट किया था, जिसके बाद फिल्म ने साउथ में उन्हें अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला था।
इन एक्टर्स का नाम आया सामने
राधे के डायरेक्टर प्रभुदेवा ने फिल्म के फ्लोर पर जाने से पहले इस बात को ध्यान में रखा था कि राधे को साउथ के दर्शकों के लिए भी बनाया जाएगा। मिडडे की रिपोर्ट के अनुसार राधे में अब तक साउथ इंडस्ट्री के जो बड़े नाम जुड़ चुके हैं उनमें भरत श्रीनिवासन, मेघा आकाश, कॉमेडियन नर्रा श्रीनू शामिल हैं। इसके अलावा सलमान ने साउथ के मशहूर एक्शन डायरेक्टर अनबू अरिवू भी फिल्म के लिए कास्ट किए गए हैं।
राधे में सलमान के अलावा रणदीप हुड्डा, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ भी हैं। सलमान की यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म का काम कम्पलीट नहीं हो सका।
0