
(photo credit: instagram/@bollywoodbubble)
इस फोटो को देखने के बाद संजय दत्त (Sanjay Dutt) के फैंस की चिंता भी बढ़ गई है. एक्टर की ये फोटो अस्पताल के स्टाफ द्वारा ही क्लिक की गई है. जिसमें उनके साथ एक महिला डॉक्टर नजर आ रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 5, 2020, 12:00 PM IST
इस फोटो को देखने के बाद संजय दत्त के फैंस की चिंता भी बढ़ गई है. एक्टर की ये फोटो अस्पताल के स्टाफ द्वारा ही क्लिक की गई है. जिसमें उनके साथ एक महिला डॉक्टर नजर आ रही हैं. इस फोटो से पता चलता है कि उनकी सेहत इन दिनों कुछ ठीक नहीं है. वायरल फोटो में संजय दत्त लाइट ब्लू कलर की टी शर्ट और डार्क ब्लू जींस में दिखाई दे रहे हैं और हाथ में मास्क पकड़े हुए हैं. संजय दत्त की इन तस्वीरों पर अब उनके फैन कमेंट कर रहे हैं और उनकी सलामती के लिए दुआ मांग रहे हैं.
गौरतलब है कि, बीते अगस्त माह में ही संजय दत्त ने खुद के लंग कैंसर से पीड़ित होने की बात अपने फैंस के साथ शेयर की थी. एक्टर ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बताया था कि उन्हें लंग कैंसर है. जिसके बाद से उनके लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया था. संजय दत्त के साथ ही उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने भी एक्टर के कैंसर को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी. संजय दत्त सांस की तकलीफ के चलते लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था.