एक दिन पहले
- कॉपी लिंक

दिशा सालियान डेथ केस में सोमवार को एक याचिका पर सुनवाई पोस्टपोन कर दी गई। इस याचिका में दिशा की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की गई थी। लेकिन यह सुनवाई नहीं हो पाई। मुंबई में पावर कट के कारण वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं हो सके थे।
SC adjourns hearing of a plea seeking a court-monitored CBI probe into the death of #SushantSinghRajput‘s former manager, Disha Salian.
A Bench headed by CJI SA Bobde adjourned the matter as petitioner Vineet Dhanda’s counsel couldn’t be present for video-conferencing hearing. pic.twitter.com/3fK1iZNPp4
— ANI (@ANI) October 12, 2020
सीबीआई जांच करवाने की मांग
याचिकाकर्ता विनीत ढांडा के वकील सुनवाई के लिए मौजूद नहीं थे। इसके बाद सीजेआई एसए बोबडे की बेंच ने सुनवाई स्थगित कर दी। याचिका में यह कहा गया था कि दिशा के केस की फाइल गायब हो गई है। वहीं दिशा की मौत से जुड़े कई तथ्य भी उनकी आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल उठाते रहे हैं। इसके बाद यह याचिका लगाई गई थी।
8 जून को बिल्डिंग से गिर गईं थीं दिशा
दिशा की मौत की संदिग्धता को देखते हुए उनकी मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की गई है। लेकिन अभी तक इसमें कोई बड़ा फैसला नहीं हो सका। दिशा 8 जून की रात 14वीं मंजिल से नीचे गिर गईं थीं, बाद में उनकी मौत हो गई थी। हालांकि मुंबई पुलिस ने इसे दुर्घटना माना था।