
स्कैम 1992 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. (photo credit: youtue/SonyLIV)
स्कैम 1992 (Scam 1992) वेबसीरीज में BSE के ‘बच्चन’ कहे जाने वाले हर्षद शांतिलाल मेहता (Harshad Mehta) और 5 हजार करोड़ के घोटाले की कहानी को दिखाया जाएगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 2, 2020, 10:49 AM IST
90 के दशक में घर-घर में हर्षद मेहता का नाम मशहूर हो गया था. जिस पर अब हंसल मेहता वेबसीरीज लेकर आ रहे हैं. ये वेबसीरीज सोनी लिव पर रिलीज होने वाली है. यूट्यूब पर स्कैम 1992 का ट्रेलर खूब धमाल मचा रहा है. वेबसीरीज को लेकर हर कोई काफी उत्सुक नजर आ रहा है. पिछली बार दर्शकों को सैफ़ अली ख़ान की बाज़ार में शेयर बाज़ार की उथल-पुथल देखने को मिली थी.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता स्टॉक मार्केट में मौजूद जनता के पैसों के साथ घपला करने की प्लानिंग कर रहा है. वह पैसों के लिए किसी भी तरह का रिस्क लेने के लिए तैयार है. वेबसीरीज, 90 के दशक पर आधारित है. जब 100 रुपए की भी कीमत काफी ज्यादा हुआ करती थी, उस दौर में हर्षद मेहता ने 5 हजार करोड़ का घोटाला किया था. जिससे पूरे स्टॉक मार्केट में बवाल मच गया था.