न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 24 Sep 2020 06:05 PM IST
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
– फोटो : Twitter @CMODelhi
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 जुलाई से 17 अगस्त तक कोरोना के मामले काबू में थे। हमने देखा कि इसके बाद मामले बढ़ने शुरू हुए और 17 सितंबर को 4500 नए मामले सामने आए और अब घट रहे हैं। तो विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की दूसरी लहर दिल्ली में चरम पर है और आने वाले दिनों में इसमें गिरावट दर्ज की जाएगी।
केजरीवाल ने बताया कि जहां पहले रोजाना 20 हजार कोरोना जांच की जाती थी, अब उन्हें बढ़ा कर 60 हजार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना के मामले बड़ी संख्या में आ रहे थे तो हमने केंद्र सरकार, एनजीओ और दिल्लीवासियों की मदद से उन्हें नियंत्रित किया। मैं सभी को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं।
अगस्त के आखिरी सप्ताह से दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि पिछले चार दिनों से रोजाना मामले चार हजार के नीचे आ रहे हैं यानी मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। इसी के साथ पिछले सात दिनों में पॉजिटिवीटी रेट में भी गिरवाट दर्ज की गई है।