अमित कर्ण, मुंबई21 दिन पहले
- कॉपी लिंक

एक्ट्रेस यामी गौतम, फिल्म के मेकर्स रॉनी स्क्रूवाला (दाएं सबसे ऊपर) और प्रेमनाथ राजगोपालन व फिल्म के डायरेक्टर बेहजाद खंबाटा (दाएं सबसे नीचे)।
यामी गौतम को पिछले दो दिनों में बैक टू बैक दो फिल्में मिली हैं। एक ‘भूत पुलिस’ और दूसरी ‘ए थर्सडे’। ‘भूत पुलिस’ तो सिनेमाघरों के लिए बन रही है। ‘ए थर्सडे’ डायरेक्ट टू ओटीटी के लिए बन रही है। इस फिल्म में यामी का ग्रे शेड दिखाई देगा। फिल्म के डायरेक्टर बेहजाद खंबाटा और अन्य लोगों ने दैनिक भास्कर के साथ फिल्म से जुड़ी खास जानकारियां शेयर की हैं।
बेहजाद ने कहा, ‘यह फिल्म सिनेमाघरों के लिए नहीं, बल्कि ओटीटी के लिए बन रही है। जिस तरह एपलॉज एंटरटेनमेंट ने वेब शोज बनाकर पहले बैंक कर लिए थे और फिर ओटीटी वालों को बेचे, यह तकरीबन उस फॉर्मेट का होगा। इसकी शूटिंग जनवरी से शुरू होगी। फिल्म का बैकग्राउंड मुंबई ही रहेगा।’
यामी को ध्यान में लिखा गया रोल
बेहजाद ने आगे बताया, ‘हमारी फिल्म में लीड रोल में यामी गौतम हैं। इसमें उनका ग्रे शेड रोल है। अब तक के करियर में उन्हें ज्यादातर लोगों ने लव बर्ड्स वाले रोल दिए हैं। वो ग्लैमरस अवतार में दिखती रही हैं। पर जब मैंने उन्हें ‘उरी’ में रॉ ऑफिसर के तौर पर आतंकी को ग्रिल करते देखा तो अपनी फिल्म की मेन लीड का कैरेक्टर क्रिएशन उन्हें ध्यान में रखकर किया। इसमें वो एक प्ले स्कूल टीचर नैना का रोल प्ले कर रही हैं। अचानक एक दिन 16 बच्चों को बंधक बना लेती हैं। वो ऐसा क्यों करती है, उसके पीछे अहम वजह है, जो बाद में पता चलती हैं। ‘उरी’ भी रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म थी।’
नीरज पांडे की ‘ए वेडनसडे’ से कोई नाता नहीं
यामी वाली इस फिल्म का टाइटल रॉनी स्क्रूवाला के जहन में आया था। उन्होंने कहा कि यह भी एक थ्रिलर फिल्म है। इसका सुर भी उस तरह का हो सकता है। ‘ए वेडनसडे’ भी उन्हीं की ‘बेबी’ थी। ‘यूटीवी मोशन पिक्चर्स में उन्होंने ही अपने कार्यकाल में ‘ए वेडनसडे’ को सपोर्ट किया था। हालांकि बेजाद कहते हैं कि उनकी फिल्म का ‘ए वेडनसडे’ से कोई नाता नहीं है। न ही यह उस ढर्रे की फिल्म है। सिर्फ जॉनर के हिसाब से दोनों में समानता है। स्क्रिप्ट पसंद आने पर रॉनी स्क्रूवाला ही यामी गौतम को बोर्ड पर लेकर आए।
यामी बोलीं- नैना में उग्रता और मासूमियत दोनों
यामी गौतम ने कहा, ‘बेहजाद ने मजबूत कैरेक्टर क्रिएट किया है। मेरा किरदार उग्र और प्यारा दोनों है। उरी के वक्त रॉनी स्क्रूवाला की कंपनी के साथ मेरे अच्छे संबंध बने थे। उनके संग फिर से काम करना बड़ा एक्साइटिंग है।’
स्क्रूवाला बोले- फिल्म में समाज को लेकर संदेश भी
रॉनी स्क्रूवाला ने बताया, ‘यह शानदार थ्रिलर है। अंत में यह समाज के बारे में कई बातों पर सवाल भी खड़े करती है। इसे हम ब्लू मंकी फिल्म्स के साथ मिलकर बना रहे हैं। हम इसे 2021 में रिलीज करने की तैयारी में हैं।’