पिछले छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 3000 अंक गिर चुका है और निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। इससे पहले 16 सितंबर को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। निवेशकों के लाखों करोड़ डूब चुके हैं। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि अभी निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश से बचना चाहिए, क्योंकि यह अर्थव्यवस्था की सही स्थिति के बारे में नहीं बता रहा है।
गिरावट के कारण
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यूरोप में दोबारा लॉकडाउन की खबर और वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली के संकेत की वजह से घरेलू मार्केट में भारी गिरावट देखी जा रही है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के वाइस चेयरमैन रिचर्ड क्लारिडा ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में भारी सुस्ती छा गई है। मांग और जॉब क्रिएशन में भारी गिरावट है। इसलिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन पैकेज की जरूरत है।
वैश्विक बाजारों से घरेलू बाजार प्रभावित
बुधवार को वैश्विक बाजारों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.92 फीसदी गिरावट के साथ 525.05 अंक नीचे 26,763.10 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 3.16 फीसदी की टूटकर 353.04 अंक नीचे 10,833.30 पर बंद हुआ। एसएंडपी 2.37 फीसदी गिरकर 78.65 अंक नीचे 3,236.92 के स्तर पर बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 49.59 अंक नीचे 3230.12 के स्तर पर बंद हुआ था।
रुपये में 32 पैसे की गिरावट
आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ 73.89 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ 73.82 पर खुला और अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ 73.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया एक पैसे की तेजी के साथ 73.57 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 73.75 के ऊपरी स्तर और 73.96 के निचले स्तर को देखा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि छह प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 94.42 हो गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 3,912.44 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज हिंदुस्तान यूनिलीवर, जी लिमिटेड और इंफ्राटेल के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, टीसीएस, टेक महिंद्रा, यूपीएल, एम एंड एम, टाटा स्टील और आईओसी शामिल हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी, आईटी, फार्मा, ऑटो, मीडिया, पीएसयू बैंक और मेटल शामिल हैं।
गिरावट पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 487.43 अंक (1.29) फीसदी नीचे 37180.99 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 135.50 अंक (1.22 फीसदी) की गिरावट के साथ 10996.35 के स्तर पर खुला था।
इसके बाद बाजार में बिकवाली जारी रही। सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स 545.15 अंक यानी 1.45 फीसदी नीचे 37123.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 1.41 फीसदी यानी 156.85 अंकों की गिरावट के साथ 10975 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 65.66 अंक नीचे 37668.42 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.20 फीसदी (21.80 अंक) की गिरावट के साथ 11131.85 के स्तर पर बंद हुआ था।