2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

नवरात्रि की महाअष्टमी पर शिल्पा शेट्टी ने घर में कन्या पूजा की। इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “आज अष्टमी के शुभ अवसर पर हम अपनी खुद की देवी समिषा (बेटी) के साथ सौभाग्यशाली हैं और धन्य हुए। समिषा की यह पहली नवरात्रि है। इसलिए हमने उसकी और 8 अन्य बच्चियों की कन्या पूजा की। पूरी सावधानी के साथ उनका स्वागत किया।”
View this post on Instagram
A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on Oct 24, 2020 at 2:08am PDT
शिल्पा ने आगे लिखा है, “सबसे बड़ी देवी महागौरी और उनके 9 रूपों का आभार व्यक्त करने का हमारा अपना तरीका है। हालांकि, इस साल हमने मास्क पहना और सभी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखकर पूजा की। फिर भी, इन छोटी बच्चियों की सेवा और लाड़-प्यार करने का एक सुंदर एहसास है।”
शिल्पा ने कन्याओं के पैर धोए, भोज भी कराया
शिल्पा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे पहले समिषा के पैरों पर तिलक लगाती और फिर पुष्प अर्पित करती नजर आ रही हैं। इसके आगे वे दूसरी कन्याओं के पैर धोती, उन्हें चुनरी उड़ाती और भोज कराती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, शिल्पा ने भोज के दौरान सभी कन्याओं की आरती भी उतारी।