- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Soni Razdan Takes A Dig On Kangana Ranaut As She Drags Mahesh Bhatt Name During Giving Reaction On AIIMS Report On Sushant Singh Rajput Death Case
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

एम्स की रिपोर्ट को लेकर किए अपने ट्वीट में कंगना ने पूछा था कि महेश भट्ट क्यों सुशांत सिंह राजपूत का साइको एनालिसिस कर रहे थे।
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एम्स की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद कंगना रनोट ने एक बार फिर मूवी माफिया का राग छेड़ दिया और उनकी खुदकुशी के लिए नेपोटिज्म और मूवी माफिया को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान उन्होंने फिल्म मेकर महेश भट्ट का जिक्र भी किया। जिसके बाद उनकी पत्नी सोनी राजदान ने आरोपों पर रिएक्ट करते हुए कंगना को जवाब दिया है।
एम्स की रिपोर्ट आने के बाद किए अपने ट्वीट में कंगना ने पूछा था, महेश भट्ट किस अधिकार से सुशांत का साइको एनालिसिस कर रहे थे? जिसके बाद इशारों में उन्हें जवाब देते हुए सोनी ने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देने और इसका मजाक नहीं बनाने की बात लिखी। एम्स ने फाइनल रिपोर्ट में सुशांत केस में हत्या की आशंका से इनकार करते हुए इसे आत्महत्या का मामला बताया है।
हां लोग अचानक खुद को नहीं मार लेते
एम्स की रिपोर्ट को लेकर किए अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा था कि ‘यंग और एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी व्यक्ति एक दिन ऐसे ही जागकर खुद को खत्म नहीं कर लेते’। जिसके जवाब में सोनी ने लिखा, ‘वो लोग जो कह रहे हैं कि लोग अचानक सुबह उठकर खुद को मार नहीं लेते हैं…. हां वे ऐसा बिल्कुल नहीं करते हैं और यही मुख्य मुद्दा है। वे कई वर्षों से तकलीफ सह रहे होते हैं और लंबा और कड़ा संघर्ष करने के बाद ही ऐसा करते हैं। जबकि दुखद रूप से इससे बाहर निकलने के लिए उन्हें सिर्फ एक विकल्प चुनने की जरूरत होती है।’
For those saying that ‘people don’t suddenly wake up one morning and kill themselves’ … No they don’t. And that is the whole point. They suffer for many years and struggle long and hard before sometimes sadly just needing to opt for an out.
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) October 3, 2020
मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना बेहद जरूरी
आगे सोनी ने लिखा, ‘विकल्प चुनने का मतलब जिंदगी से दूर हो जाना नहीं है… बल्कि उस तकलीफ से बाहर निकलना है जिससे वे जूझ रहे हैं। दुख की बात है कि वे आत्महत्या भी कर लेते हैं। मानसिक स्वास्थ्य को जरा भी कम नहीं आंकना चाहिए। एक बीमारी के रूप में इसकी गंभीरता को समझना बेहद जरूरी है। साथ ही इसका इलाज कराने में डरने या शर्मिंदा होने जैसी कोई बात नहीं है। ये आपकी जान बचा सकता है।’
…Not from life. But from the suffering they’re enduring. Tragically that can involve suicide. Let’s not demonise mental health. Let’s please understand how important it is to address it as an illness. And don’t be scared or ashamed to get treated. It can save your life. 🙏
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) October 3, 2020
कंगना ने किए थे चार ट्वीट
इससे पहले एम्स की रिपोर्ट आने के बाद कंगना ने शनिवार को चार ट्वीट करते हुए एकबार फिर सुशांत की मौत के लिए मूवी माफिया और नेपोटिज्म को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने लिखा कि खुदकुशी के लिए उकसाना भी हत्या होता है।
खास लोग यूं ही खुद को खत्म नहीं कर लेते
एक्ट्रेस ने पहले ट्वीट में लिखा, ‘यंग और एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी व्यक्ति एक दिन ऐसे ही जागकर खुद को खत्म नहीं कर लेते। सुशांत ने कहा था कि उन्हें परेशान किया जा रहा था। वे अपनी जिंदगी के लिए डरे हुए थे। उन्होंने कहा था कि मूवी माफिया ने उन्हें बैन कर दिया और उन्हें परेशान कर रहे हैं। झूठे रेप के आरोप लगाए जाने के बाद वे मानसिक रूप से प्रभावित हुए थे।’
Young and extraordinary individuals don’t just wake up one fine day and kill themselves. Sushant said he was being bullied and outcast, he feared for his life, he said movie mafia banned him and harassed him, he was mentally affected by being falsely accused of rape #AIIMS
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 3, 2020
कंगना ने उठाए तीन सवाल
अपने दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा था- ताजा प्रोग्रेस के बाद हमें कुछ सवालों के जवाब जानने की जरूरत है 1) एसएसआर ने बार-बार बड़े प्रोडक्शन हाउसेस द्वारा प्रतिबंधित किए जाने की बात कही। कौन हैं ये लोग, जिन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची? 2) मीडिया ने उनके बलात्कारी होने की झूठी खबरें क्यों फैलाई? 3) महेश भट्ट क्यों सुशांत का साइको एनालिसिस कर रहे थे?
With latest progress we need answers to few questions.
1) SSR repeatedly spoke about big production houses banning him. Who are these people who conspired against him?
2) Why media spread false news about him being a rapist?
3) Why was Mahesh Bhatt doing his psychoanalysis?— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 3, 2020
सुशांत की कई फिल्मों को बैन किया गया
कंगना ने तीसरा ट्वीट में लिखा, ‘उन्होंने खुलकर यशराज फिल्म्स के साथ अपने संबंध टूटने पर बात की थी। यह सब जानते हैं कि उन्हें कई बड़े प्रोडक्शन हाउस द्वारा बैन कर दिया गया था। उनकी कई फिल्मों को डंप किया गया, जो कि स्पष्ट साजिश की तरह लगता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से भीख मांगी थी और बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से बाहर निकाला जा रहा है।’
He spoke openly about his fall out with Yashraj films, it’s a known fact that he was banned by many big production houses, many of his films were dumped which looked like an evident conspiracy. He begged people on social media and told them he is being thrown out of film industry
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 3, 2020
उन्हें जीने से ज्यादा मरना आसान लगा
चौथे ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘उनकी मौत से पहले उनके परिवार ने शिकायत की थी कि उनकी जिंदगी को खतरा है। वे जीना चाहते थे। लेकिन, फिल्में छोड़ना चाहते थे। वे कुर्ग में सेटल होना चाहते थे। फिर उन्हें किसने ब्लैकमेल किया? किसने उन्हें इस तरह कॉर्नर किया कि उन्हें जीने से ज्यादा मरना आसान लगा? नैतिक और कानूनी रूप से आत्महत्या के लिए उकसाना भी हत्या है।’
His family complained to cops about the threat to his life way before he died, he wanted to live but quit films, he wanted to settle in Coorg but who blackmailed him? Who cornered him in a way that dying was easier than living? Morally and legally abetment of suicide is a murder.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 3, 2020