नई दिल्ली: हाल ही में अपने स्किन कलर को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आईं अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपनी नई फोटो साझा की हैं. इन तस्वीरों में सुहाना बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं. जाहिर है, ये दिलकश तस्वीर उनकी आलोचना करने वालों के लिए करारे जबाव की तरह हैं.
समुंदर किनारे किसी रिसॉर्ट में बैठीं सुहाना खाना ब्लैक टॉप और ब्लू शॉर्ट्स पहने हुए हैं. वे न केवल बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, बल्कि उनका अंदाज भी दिलकश है. सुहाना की इस पोस्ट पर उनके दोस्त और फैन्स जमकर टिप्पणियां कर रहे हैं. सुहाना की कजिन आलिया छिब्बा, गौरी खान की दोस्त भावना पांडे आदि ने भी सुहाना की इस फोटो की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें: मां बनीं Sapna Choudhary, हरियाणवी डांसर ने दिया बेटे को जन्म
हाल ही में हुईं थीं ट्रोल
कुछ ही दिन पहले कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सुहाना के स्किन कलर को लेकर उनकी तस्वीरों पर भद्दे कमेंट्स किए थे. इस पर सुहाना ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर किए गए कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे, जिनमें उन्हें काली और बदसूरत कहा गया था.
ये स्क्रीनशॉट साझा करते हुए सुहाना ने लिखा था, ‘अभी बहुत कुछ चल रहा है और यह उन मुद्दों में से एक है, जिन्हें हमें ठीक करने की जरूरत है. यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह हर युवा लड़की और लड़के के बारे में है जो बिना किसी कारण के हीनभावना के साथ बड़े हुए हैं. मेरे लुक्स को लेकर कुछ इस तरह के कमेंट्स किए गए हैं. जब मैं 12 साल की थी तब मुझे बताया गया कि मैं अपनी स्किन के कारण बदसूरत हूं. ऐसा कहने वालों में कई पुरुष और महिलाएं शामिल हैं.’
इसके साथ ही सुहाना ने लिखा कि मैं अपनी 5 फीट 3 इंच की हाइट और ब्राउन कलर के साथ बेहद खुश हूं.