न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 23 Sep 2020 04:36 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने दिल्ली दंगों पर गवाही देने के लिए समन जारी करने से संबंधित फेसबुक उपाध्यक्ष की याचिका पर न्यायालय ने दिल्ली विधानसभा और केंद्र को नोटिस जारी किया। अदालत ने फेसबुक उपाध्यक्ष के खिलाफ 15 अक्तूबर तक कोई दंडात्मक कार्रवाई न किए जाने का आदेश दिया। अदालत मामले की अगली सुनवाई 15 अक्तूबर को करेगी।
Supreme Court issues notice on Facebook India’s VP and MD, Ajit Mohan, gives one week time to the respondent to file counter affidavit. SC recorded that Delhi Assembly’s Peace and Harmony Committee will not hold a meeting, till further orders. Next date of hearing October 15. https://t.co/oNuusIXiEQ
— ANI (@ANI) September 23, 2020
समिति ने 12 सितंबर को फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन को बुलाने का फैसला लिया था। गवाहों की ओर से सौंपे गए साक्ष्य व रिकॉर्ड सामग्री की जांच के बाद राघव चड्ढा की अध्यक्षता में समिति ने फेसबुक पर लगाए गए आरोपों की सत्यता का पता लगाने के लिए ये फैसला लिया था।