- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Sushant Singh Rajput’s Sister Shweta Says For Rhea, Karma What You Put Out Will Come Back To You In Unexpected Ways. Give Only What You Dont Mind Getting Back To You.
16 दिन पहले
- कॉपी लिंक

सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया पर तंज मारते हुए लिखा कि ‘कर्म, आप जो करते हो, वो अप्रत्याशित तरीके से आपके पास वापस आ जाएगा।’
सुशांत सिंह राजपूत मौत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद अभिनेता की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट्स करते हुए इसे कर्मों का फल बताया। इसके साथ ही उन्होंने रिया के समर्थन में बॉलीवुड सेलेब्स के छेड़े अभियान का जवाब भी दिया।
रिया की गिरफ्तारी के बाद किए अपने ट्वीट में श्वेता सिंह कीर्ति ने कर्मों से जुड़ा एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘चिंता मत करो, धैर्य रखो! अंततः सारी सच्चाई सामने आएगी। विरोधियों और पैड पीआर पर बिल्कुल भी ध्यान मत दो। एनसीबी, सीबीआई और ईडी ये तीनों बहुत अच्छे से काम कर रही हैं और इन पर भरोसा रखें। और मेरा भी विश्वास करें, #भगवान हमारे साथ है।’
कर्म का फल जरूर वापस आता है
उन्होंने जो नोट शेयर किया उस पर लिखा था, ‘कर्म, आप जो करते हो, वो अप्रत्याशित तरीके से आपके पास वापस आ जाएगा। इसलिए केवल वही दें, जिसे वापस लेने में आपको कोई दिक्कत ना हो।’ इसके जरिए उन्होंने बताने की कोशिश की कि रिया के साथ जो हो रहा है वो सब उनके कर्मों का फल है।
Don’t Worry, have patience! The whole truth will unfold eventually. 🙏Don’t pay any attention to the Naysayers and Paid PR. NCB, CBI and ED they are doing an impeccable job, let’s have faith in them. And believe me #GodIsWithUs pic.twitter.com/DWSRB0ZNpY
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) September 8, 2020
समझ आ रही है समर्थन के पीछे की वजह
इसके बाद किए एक अन्य ट्वीट में श्वेता ने अंग्रेजी का एक मुहावरा इस्तेमाल करते हुए लिखा, ‘हम अपने दिमाग का उपयोग करते हुए ये आसानी से पता लगा सकते हैं कि ड्रग एंगल के बाहर आने के बाद अचानक इतने सारे समर्थक क्यों सामने आ गए हैं। निश्चिंत रहें हम बेवकूफ नहीं हैं, बस पूरी सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं और फिर हम देखेंगे कि ये सभी समर्थक कहां हैं।’
We can use our grey cells and figure out easily why thr are so many supporters rising all of sudden once the drug angle has come out. Be rest-assured we are not fools, just waiting for the whole truth to come out and then we’ll see whr r these supporters!#WorldUnitedForSSRJustice
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) September 8, 2020

भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्वेता सिंह कीर्ति।
मृतक पर आरोप लगाने को शर्मनाक बताया
एक अन्य ट्वीट में अभिनेता की बहन ने लिखा, ‘मरे हुए इंसान बोल नहीं सकते, इसलिए मृतक को दोष दे दो, शर्म की बात है।#WorldUnitedForSSRJustice’
आओ सही के लिए लड़ाई करते हैं
इसके बाद सेलेब्स को उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए श्वेता ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘गुलाब लाल होते हैं, वॉयलेट्स नीले होते हैं, आओ सही के लिए लड़ाई करते हैं, आप और मैं’
0