
सुष्मिता सेन इन दिनों रोहमन शॉल के प्यार में पींगें भर रही हैं. आए दिन दोनों की कोई न कोई खबर सामेन आती ही रहती है. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को स्वीकार भी कर लिया है. सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनो और रोहमन के रिश्ते पर मुहर लगाई है. सुष्मिता अक्सर रोहमन के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
सुष्मिता ने शेयर किया स्टेटस
हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मॉडल और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सुष्मिता, रोहमन के साथ विंडो साइड पर बैठी नजर आ रही हैं. इस स्टेटस में सुष्मिता ने जो स्टेटस डाला है उससे पता चलता है कि ये तस्वीर लंदन की है. सुष्मिता ने लिखा है, ‘Muaaaaaah!!! #us #mytraveldiary2019 #londonairport #love #rohmance @rohmanshawl I love you!!!’
अक्सर शेयर करती रहती हैं तस्वीरें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुष्मिता सेन अक्सर अपनी और रोहमन शॉल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. दोनों से जुड़ी ये खबर भी सामने आ रही है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि, अभी तक औपचारिक तौर पर कोई भी बात सामने नहीं आई है.