
प्रियंका चोपड़ा (फोटो क्रेडिट-priyankachopra/Twitter)
कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए सोनू सूद (Sonu Sood) को यूएनडीपी द्वारा प्रतिष्ठित ‘एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है. इसको लेकर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एक्टर को बधाई दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 30, 2020, 8:54 PM IST
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा, ”सोनू सूद आपको बधाई, आप ये डिजर्व करते हैं. आप भगवान के लिए काम कर रहे हैं, ये बहुत प्रभावित करता है. आप जो कर रहे हैं इसके लिए बहुत धन्यवाद.”
Congratulations @SonuSood. So well deserved! You continue to do God’s work and it’s so inspiring to see. Thank you for all that you do. https://t.co/31ArpwRAZb
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 30, 2020

प्रियंका की बथाई पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए कहा, ”प्रोत्साहन बढ़ाने वाले शब्दों के लिए शुक्रिया प्रियंका चोपड़ा. आप लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं, मैं उनमें से एक हूं. दुनिया को मोटिवेट करते रहिए क्योंकि आप असली हीरो हैं, ढेर सारा प्यार.”
इससे पहले अवार्ड मिलने पर सोनू सूद ने कहा, “यह एक बहुमूल्य सम्मान है…मैंने जो कुछ भी किया, अपने विनम्र तरीके से, अपने साथी देशवासियों के लिए बिना किसी अपेक्षा के किया है.”