नई दिल्लीः मशहूर हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के मां बनने की खबर आई तो सभी फैंस हैरान रह गए. सपना के लाखों फैंस को उनकी शादी के बारे में कुछ नहीं पता था. खैर, सपना के घर नन्हा मेहमान आया है. मां और बेटा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. जब प्रशंसकों ने सवाल पूछने शुरू किए तो सपना चौधरी के पति वीर साहू को सामने आना पड़ा. इससे पहले बहुत कम लोग उन्हें जानते थे. उन्होंने फेसबुक पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. वीर साहू ने वीडियो में कहा कि किसी की निजी जिंदगी में लोगों का इस तरह का हस्तक्षेप क्या सही है? हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्या एतराज है?
सपना और वीर के बीच रिश्ते की होती थी चर्चा
सपना और वीर के बीच पहले भी रिश्ते की चर्चा होती थी, पर इस बात की पुष्टि दोनों में से किसी ने नहीं की थी. इससे फैंस के मन में वीर साहू को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. वह जानना चाहते हैं कि यह वीर साहू कौन है और क्या करते हैं. हालांकि लॉकडाउन के चलते सभी अपने घरों में कैद थे. सपना भी किसी सार्वजनिक मंच में नजर नहीं आई थीं. हालांकि कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर किसानों के समर्थन में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह सरकार और मीडिया से किसानों के मुद्दों पर ध्यान देने के लिए कह रही थीं. इस बीच किसी को भनक भी नहीं लगी कि सपना चौधरी मां बनने वाली हैं
मां ने बताई गुपचुप शादी करने की वजह
सपना चौधरी की मां नीलम ने अपनी बेटी की शादी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसी साल जनवरी में सपना चौधरी और वीर साहू ने कोर्ट मैरिज किया था. वीर साहू के फूफा का निधन हो गया था, इस वजह से शादी के बाद कोई कार्यक्रम नहीं किया गया. इससे पहले मीडिया में खबरें चल रही थीं कि सपना चौधरी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड वीर साहू से सगाई कर ली है. बताया जाता है दोनों करीब चार साल से रिलेशनशिप में थे.
ये भी पढ़ेंःमहान बंगाली अभिनेता Soumitra Chatterjee हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में हैं भर्ती
कौन हैं वीर साहू
वीर साहू (Veer Sahu) एक गायक, संगीतकार, गीतकार और हरियाणवी अभिनेता हैं. वह बब्बू मान के नाम से लोकप्रिय हैं. वीर स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई के समय से ही प्रतिभाशाली रहे हैं. उन्हें संगीत का बहुत शौक था. संगीत के लिए उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. साल 2016 में आए उनके म्यूजिक वीडियो ‘ठाडी बॉडी’ ने उनकी किस्मत बदल दी और वह बहुत लोकप्रिय हुए. उसके बाद 2017 में आई ‘रसूख आला जाट’ और ‘आह चक’ ने तो वीर को लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया. सपना चौधरी की तरह वीर साहू भी जाट समुदाय से हैं. वीर को फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग का काफी शौक है.